पॉलिटिकल punch पर महाकौशल द मिरर ने दो दिन पहले ही दे दिए थे संकेत… पढ़े पूरा आर्टिकल कांग्रेस भले ही ना माने बिना में बड़ा झटका! विंध्य में कांग्रेस का होगा सुपड़ा साफ़, फिर EVM पर फोड़ेगी ठीकरा…! -आखिरकार सिद्धार्थ तिवारी ने कांग्रेस का हाथ छोड़ थामा भाजपा का दामन, कमल के हुए सिद्धार्थ मध्यप्रदेश की राजनीति में विंध्य क्षेत्र का काफी अहम रोल होता है। ऐसे में कांग्रेस ने अपनी इस बार यहीं से कब्र खोदना शुरू कर दी। यूं कहां जाए हार सुनिश्चित कर ली है। दरअसल,विंध्य के बड़े-बड़े कद्दावर नेताओं को कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने अपनी स्वार्थ की राजनीति को चमकाने के लिए रौंद दिया है। जिसका खामियाजा अब कांग्रेस को विरोध के रूप में झेलना पड़ रहा है। कभी मध्यप्रदेश में अपनी एक अलग छाप छोड़ने वाले विंध्य क्षेत्र के रीवा से निकले दिग्गज नेता श्रीनिवास तिवारी को व्हाइट टाइगर के रूप में पहचाना जाता रहा है, उनका दबदबा रहा है, लेकिन आज उनके ही परिवार की नई पीढ़ी के लोगों को टिकट के लिए लाइन पर लगना पड़ रहा है। यहां तक की श्रीनिवास तिवारी के पौत्र सिद्धार्थ तिवारी का त्योंथर से टिकट काट दिया गया है जिससे विंध्य की जनता में काफी नाराजगी है। इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के बेटे अजय सिंह राहुल भैया को किस तरह से किनारे लगाया, यह तो सभी को मालूम है, इतना ही नहीं अजय सिंह राहुल भैया के दाहिने हाथ माने जाने वाले यादवेंद्र सिंह को भी टिकट देना जरूरी नहीं समझा, यही वजह है कि अब इन सबका कांग्रेस से मोह भंग होने लगा है और बारी-बारी से सब कांग्रेस का हाथ छोड़कर जा रहे हैं। मध्य प्रदेश की राजनीति में केवल दो धुरि ही कांग्रेस में चमक रही है। दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के आगे कोई बड़ा दिग्गज नेता अपने कद के अनुरूप जलवा नहीं बिखेर पा रहा है, ऐसा लग रहा है जैसे केवल यही दो नेता है जो मध्य प्रदेश की राजनीति में सब कुछ है। कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को भले ही यह समझ में ना आए, पुत्र मोह और परिवारवाद के चक्कर में, लेकिन नजर तो सबको सब आ रहा है। यही हाल रहा तो कांग्रेस खुद अपना घर फूंक कर तमाशा देखेगी और फिर अपनी हार ठीकरा बेचारी evm मशीन पर फोड़ेगी, क्योंकि हालात जिस तरह से मध्यप्रदेश की सियासत में बन रहे हैं,वह यह स्पष्ट कर रहे हैं कि इस बार भी मध्य प्रदेश में भाजपा ही फिर सत्ता में पूर्ण बहुमत के साथ वापस लौट रही है और कांग्रेस का सुपड़ा साफ हो रहा है। तो भैया कहने #मध्यप्रदेश का मतलब साफ है कि कांग्रेस का जहाज अब मध्य प्रदेश में डूबने वाला है। अब देखो कांग्रेस में यही हालात रहे तो हार की जिम्मेदारी लेता कौन है या फिर वही evm का शोर…।।। #mpbjpnews #mp #dilli #कांग्रेस #mpbjpnews
#इंदौर के ट्रेफिक कॉप रंजीत सिंह का देखिए, इंटरव्यू
https://youtu.be/wdk4K5RHJwU?si=lDx8DEVXg-cX06O8













राष्ट्रीय
राज्य
दुनिया
जीवन शैली
मनोरंजन
खेल



Discussion about this post