देश के 46 शहरों में उत्सव का माहौल
19 सितंबर को सिंगापुर में जुबिन गर्ग का हुआ था आकस्मिक निधन
यह फिल्म उनके प्रशंसकों और संगीत प्रेमियों के लिए एक भावनात्मक श्रद्धांजलि बनी
डिजिटल डेस्क न्यूज़/ एंटरटेनमेंट। जुबिन गर्ग की आखिरी फिल्म ‘रोई रोई बिनाले’ के रिलीज पर असम और देश के 46 शहरों में उत्सव का माहौल है। 19 सितंबर को सिंगापुर में जुबिन गर्ग के आकस्मिक निधन के बाद यह फिल्म उनके प्रशंसकों और संगीत प्रेमियों के लिए एक भावनात्मक श्रद्धांजलि बन गई है।
सिनेमाघरों में सुबह 4:45 बजे से लेकर देर रात तक लगातार शो चल रहे हैं, और टिकटें हफ्ते भर पहले ही बिक चुकी हैं। असम के 91 स्क्रीन समेत देशभर में कुल 92 स्क्रीन पर यह फिल्म जारी है और असम में अगले सात दिनों तक 585 से ज्यादा शो रोजाना निर्धारित हैं।’रोई रोई बिनाले’ पहली बार असमिया फिल्म को देशभर के बड़े शहरों दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, पुणे, जयपुर, देहरादून, कटक, गोवा, में रिलीज किया गया है, जहां आम तौर पर असमिया सिनेमा का नाम भी कम सुना जाता है। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म एक नई मिसाल कायम कर चुकी है। टिकटों की इतनी भारी मांग पहले किसी असमिया या हिंदी फिल्म में नहीं देखी गई। यह न सिर्फ एक फिल्म बल्कि जुबिन गर्ग के प्रशंसकों की भावनाओं की बाढ़ है।
फिल्म में जुबिन गर्ग एक अंधे गायक की भूमिका में हैं। इस फिल्म में कुल 11 गाने हैं, जिनका संगीत खुद जुबिन का है। फिल्म की कहानी एक कलाकार की जद्दोजहद और समाज से उसके संबंधों को दिखाती है।
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने घोषणा की है कि फिल्म की कमाई का हिस्सा राज्य सरकार टैक्स से माफ करेगी। ज़ुबिन गर्ग के शव यात्रा में लाख लोगों ने हिस्सा लिया था। उनका घर अब उनके प्रशंसकों के लिए एक तीर्थस्थल बन चुका है। बेलटोला कॉलेज में ऑल असम ज़ुबिन गर्ग फैन क्ल्ब ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जिसमें गरिमा और प्रसिद्ध हस्तियां शामिल रहीं।













राष्ट्रीय
राज्य
दुनिया
जीवन शैली
मनोरंजन
खेल





Discussion about this post