राकेश मिश्रा भारतीय नागरिक और पेशे से भारतीय पत्रकार हैं। करीब दो दशक से भारत के तमाम मीडिया संस्थानों में पत्रकार के रूप में सेवाएं देने के पश्चात अब स्वयं आत्मनिर्भरता के विचार के साथ महाकौशल मिरर समाचार पत्र का प्रकाशन एवं संपादन कर रहे हैं। राकेश मिश्रा राजनीतिक समाचार और सामाजिक सरोकारों से जुड़े समाचारों को प्रमुखता से अब तक समाचार पत्रों में उठाते रहे हैं। पत्रकारिता क्षेत्र में प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया दोनों ही विधा में इन्होंने सेवाएं दीं। प्रिंट मीडिया में शुरुआती दिनों में सांध्य दैनिक समाचार पत्रों से लेकर नई दुनिया, दैनिक जागरण ग्रुप जैसे बड़े मीडिया संस्थान में भी कार्य किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में स्थानीय चैनल से रीजनल चैनल और नेशनल चैनल तक एक लंबा सफर तय किया। बतौर अंशकालिक रिपोर्टर से शुरुआत कर देश की सबसे बड़ी न्यूज़ एजेंसी एशियन न्यूज इंटरनेशनल Ani में भी सेवाएं दीं। महाकौशल मिरर के पूर्व सुबह के दैनिक समाचार पत्र का स्टार्टअप और संपादक का दायित्व भी संभाला। अब पत्रकारिता की नई चुनौतियां के साथ महाकौशल मिरर के प्रिंट मीडिया संस्करण और डिजिटल मीडिया संस्करण द मिरर पर बतौर एडिटर इन चीफ दायित्व संभाल रहे हैं।