हंसराज भोपाल में मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस पर अपनी प्रस्तुति देने पहुंचे थे
भोपाल में अपने गीतों और भजनों से हंसराज ने समां बांध दिया
डिजिटल डेस्क न्यूज़। सुप्रसिद्ध सिंगर हंसराज रघुवंशी हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से धमकी मिली। जिससे वह चर्चाओं में रहे। इसी बीच हंसराज भोपाल में मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस पर अपनी प्रस्तुति देने पहुंचे।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा धमकी दिए जाने और रंगदारी मांगे जाने पर उन्होंने कहा कि मेरा किसी से कोई बैर नहीं है। जो भी मिला, प्यार से मिला, दुनिया माया से भरी हुई है, कोई भी कुछ भी कह सकता है।
धमकी के बाद परिवार की चिंता पर उन्होंने कहा- फोन आया तो परिवार में डर तो स्वाभाविक है और मैं भोपाल के नजदीक हूं। मुझे बताया गया कि आरोपी भोपाल या उसके आसपास का है। मेरा मानना है कि जब महादेव साथ हैं, तो कोई चिंता की बात नहीं। हंसराज कहते हैं- महादेव की कृपा है कि उन्होंने मुझे इस काबिल बनाया। जो तुम कुछ भी हो रहा है, सब उनकी कृपा से हो रहा है। मैं बस गाता हूं, रचता हूं और वही होता है जो प्रभु चाहते हैं। मेरे गाने में, जो भी क्लिक करता है, वो मेरी नहीं, महादेव की योजना होती है। उल्लेखनीय है कि भोपाल में अपने गीतों और भजनों से हंसराज ने समां बांध दिया, लोग झूम उठे।













राष्ट्रीय
राज्य
दुनिया
जीवन शैली
मनोरंजन
खेल





Discussion about this post