मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने क्रांति से वीडियो कॉल पर की बात, टीम के सभी सदस्यों को दी बधाई
डिजिटल डेस्क न्यूज़। भारत की बेटियों ने रविवार को इतिहास रच दिया, मुंबई के डीवाई पाटील स्टेडियम में खेले गए विश्वकप के फ़ाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से करारी शिकस्त देकर भारत की झोली में महिला क्रिकेट का विश्व कप भी डाल दिया, उनकी इस जीत से पूरा देश झूम उठा, मध्य प्रदेश में भी इस जीत का जश्न जारी है, चैम्पियन टीम को सीएम डॉ मोहन यादव ने बधाई दी वहीं टीम में शामिल मध्य प्रदेश की बेटी क्रांति गौड़ को 1 करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि देने की भी घोषणा सीएम ने की।

भारत ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में विश्व कप ट्राफी जीत कर साबित कर दिया कि वाकई में “बेटियां, बेटों से कम नहीं है” अपना पांचवा विश्व कप खेल रही हरमन के जज्बे ने और गिव अप नहीं करने की जूनून ने ही आज उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया क्योंकि टूर्नामेंट में लगातार तीन मैच हारने के बाद भी सेमी फ़ाइनल में पहुंचना फिर वहां 7 बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर फ़ाइनल में पहुंचना फिर भारत को गौरव दिलाना जीतने की जिद वाला खिलाड़ी ही कर सकता है।













राष्ट्रीय
राज्य
दुनिया
जीवन शैली
मनोरंजन
खेल





Discussion about this post