जुबिन के बैंडमेट और सिंगर शेखर ज्योति गोस्वामी ने शनिवार को सनसनीखेज खुलासा किया
डिजिटल डेस्क न्यूज़। सिंगर जुबीन गर्ग की मौत के मामले में गिरफ्तार और उनके बैंडमेट और सिंगर शेखर ज्योति गोस्वामी ने शनिवार को सनसनीखेज खुलासा किया है। शेखर ने कहा कि मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और फेस्टिवल ऑर्गेनाइजर श्यामकनु महंत ने उन्हें जहर दिया था और हत्या को हादसा दिखाने की साजिश रची गई।
गोस्वामी ने स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) को पूछताछ में बताया कि मैनेजर शर्मा पैन पैसिफिक होटल में उनके साथ रह रहे थे और जुबीन की मौत से पहले शर्मा का व्यवहार संदिग्ध था। उन्होंने बताया कि समुद्र में शर्मा ने याट को अपने कंट्रोल में लिया था और समुद्र के बीचों-बीच ले गया था।

जुबीन गर्ग का निधन सिंगापुर में 19 सितंबर को हुआ था। सिंगर 20 सितंबर को होने वाले नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के लिए सिंगापुर गए हुए थे, जहां उन्होंने वाटर एडवेंचर एक्टिविटी में हिस्सा लिया था। दावा किया गया कि उनकी मौत स्कूबा डाइविंग के दौरान एक हादसे में हुई।
सम सरकार ने जुबीन के मौत के मामले की जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन किया है। इसकी अध्यक्षता गुवाहाटी हाईकोर्ट के न्यायाधीश सौमित्र सैकिया करेंगे। CM हेमंत सरमा ने शुक्रवार को इसका ऐलान किया था।
उन्होंने कहा था, “हम कल आयोग बनाएंगे। अब हम सभी लोगों से अनुरोध करते हैं जिनके पास जुबीन गर्ग की मौत से संबंधित कोई जानकारी या वीडियो है, वे आगे आएं और आयोग के सामने अपना बयान दें।
एन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) और इनकम टैक्स (I-T) विभाग असम पुलिस के साथ मिलकर श्यामकनु महंत की इनकम सोर्स और संपत्ति खरीद की जांच करेगी। वही इस पूरे मामले की जांच लगातार चल है।













राष्ट्रीय
राज्य
दुनिया
जीवन शैली
मनोरंजन
खेल






Discussion about this post